बीड़ी श्रमिकों को मिले न्यूनतम मजदूरी दर, नहीं तो आंदोलन
चकाई प्रखंड अंतर्गत तीनघरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सहकार भारती की ओर से बीड़ी श्रमिकों एवं किसान दीदियों की बैठक हुई.
सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत तीनघरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सहकार भारती की ओर से बीड़ी श्रमिकों एवं किसान दीदियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष मदन यादव एवं संचालन दशरथ प्रसाद वर्मा ने किया. बैठक में बीड़ी श्रमिकों को मजदूरी दर की भी जानकारी दी गयी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि बीड़ी श्रमिकों के साथ बीड़ी कंपनियां बहुत ज्यादती कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी दर बीड़ी श्रमिकों के लिए 397 रुपये की गयी है. इसके बावजूद भी बीड़ी कंपनियां 100 से 110 रुपये ही मात्र बड़ी मजदूरों को दे रही है उन्होंने कहा कि अगर बीड़ी कंपनियां बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मूल्य मजदूरी दर 397 रुपये नहीं देती है तो भारतीय बीड़ी मजदूर संघ के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. वहीं इसके अलावा दशरथ प्रसाद वर्मा ने सहकार भारती के द्वारा किसान दीदियों को सब्जी की खेती, डेयरी फार्म सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी गई .उन्होंने कहा कि जो भी किसान दीदी इसके इच्छुक हैं वह हमसे संपर्क करें उन्हें पूरी सहयोग सरकार से कराई जाएगी. साथ ही बीड़ी श्रमिकों के हक के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही. बैठक में पूनम देवी, बीना देवी, प्रमिला देवी, सावित्री देवी, रूपा देवी, देवंती देवी, अनीता देवी, रीना देवी, जमुना देवी, रूपा देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, तारा देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, सहित अन्य बीड़ी श्रमिक व किसान दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है