राज्यस्तरीय ताइक्वांडों में बेगूसराय को स्वर्ण, जमुई को कांस्य
प्रखंड क्षेत्र के मालवीय नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी राज्य भर से आये खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के मालवीय नवडीहा गांव स्थित खेल भवन में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी राज्य भर से आये खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. गौरतलब है कि बिहार सरकार के खेल विभाग, खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन के द्वारा इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आगाज बीते रविवार को किया गया था तथा आज मंगलवार को प्रतियोगिता के आखिरी दिन खिलाड़ियों के बीच मेडल तथा ट्रॉफी का वितरण किया जायेगा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 25 से 27 किलोग्राम भार वर्ग तथा 41 किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. दूसरे दिन सोमवार को 25 से 27 किलोग्राम भार वर्ग में बेगूसराय के अमित कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया. जबकि इसी भार कैटेगरी में गोपालगंज के अहम कुमार ने रजत पदक तथा मुजफ्फरपुर के आदर्श राज एवं जमुई के साजन कुमार ने कांस्य से पदक हासिल किया. 41 किलोग्राम भार वर्ग में शेखपुरा के विश्वजीत कुमार ने स्वर्ण पदक, गोपालगंज के अजय पटेल ने रजत पदक तथा जमुई के रौनक राजा एवं मुजफ्फरपुर के अभिजीत कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक नागमणि कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने की प्रेरणा दी. निर्णायक के रूप में अमरदेव तांती, सादिक अख्तर, जाहिद हुसैन, अमरेंद्र कुमार, अनीश कुमार, संकेत कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार तथा खेल संचालक के रूप में शारीरिक शिक्षक शिव पूजन शर्मा ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है