व्यवहार न्यायालय के कर्मियों ने जलायी आदेश की प्रतियां
बिहार राज्य सिविल कोर्ट कर्मचारी संगठन की जमुई जिला इकाई ने मंगलवार को कचहरी चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर कर्मचारी विधि विभाग के आदेश की प्रति जलायी.
जमुई. बिहार राज्य सिविल कोर्ट कर्मचारी संगठन की जमुई जिला इकाई ने मंगलवार को कचहरी चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर कर्मचारी विधि विभाग के आदेश की प्रति जलायी. इसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा. बिहार राज्य सिविल कोर्ट कर्मचारी संगठन के जमुई जिला प्रेसिडेंट नेसार अहमद ने बताया कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के द्वारा 24 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अंतर्गत सभी जिला सभी को एक प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है. उन्होंने बताया कि वेतन विसंगति को दूर करने, सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति करने, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली करने तथा विशेष न्यायिक दर लागू करने के मांगों के समर्थन में हम लोग विरोध जाता रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत मंगलवार को कचहरी चौक पर आदेश की प्रति जलाई गई है और अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो 16 जनवरी से हम कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यवहार न्यायालय की कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है