भागलपुर ने लखीसराय को 13 रनों से हराया

रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:29 PM

झाझा (जमुई). रेलवे चांदवारी मैदान में अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच भागलपुर व लखीसराय के बीच खेला गया. इसमें भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाये. पीयूष ने 50 रन, आर्यन और राहुल ने 40-40 रनों का योगदान दिया. लखीसराय की ओर से धीरज ने 3, रियान और बबलू ने 2-2 विकेट चटकाये. 252 रनों का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 46.2 ओवर में सिर्फ 239 रन ही बना पायी. बल्लेबाज हर्ष ने 49, हिमांशु ने 36, आदित्य ने 33 और मंजीत ने 29 रनों का योगदान दिया. भागलपुर के रोहित ने 5 और आदित्य ने 3 विकेट झटके. इस प्रकार भागलपुर ने मैच 13 रनों से जीत लिया. भागलपुर के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेंद्र कुमार निराला द्वारा दिया गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल, मो जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह अमित पासवान आदि उपस्थित थे. मैच में अंपायर राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह थे. स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह निभायी. टूर्नामेंट का अगला मैच 6 अप्रैल को भागलपुर बनाम मुंगेर खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version