13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान स्वदेसी मेले में चमक रहा भागलपुरी सिल्क के वस्त्र

राष्ट्रीय चेतना संघ स्वयंसेवी संस्था की ओर से रविवार से मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में 17 दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है.

जमुई. राष्ट्रीय चेतना संघ स्वयंसेवी संस्था की ओर से रविवार को मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में 17 दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. सर्व प्रथम मेला का विधिवत उद्घाटन नगर अध्यक्ष मो. हलीम उर्फ लोलो मियां, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ गब्बर सिंह एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मो. हलीम ने कहा कि मेला में आकर देश के विभिन्न राज्यों के आये शिल्पकारों की हस्त-शिल्प प्रदर्शनी व कारीगरी को देखें व खरीदारी करें इससे शिल्पकारों का हौसला अफजाई होगा. राष्ट्रीय चेतना संघ स्वयंसेवी संस्था के सचिव धर्मजीत चौधरी ने बताया कि भगवान महावीर के धरती जमुई में पहली बार स्वाभिमान स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है.धर्मजीत चौधरी ने बताया कि मेले के आयोजन का उद्देश्य लोकल उत्पाद को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन का उद्देश्य लोकल उत्पाद को बढ़ावा देना है. स्वदेसी वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के अलावा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. साथ ही स्कूली बच्चों के लिए संध्या के समय प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. स्वाभिमान स्वदेशी मेला के प्रबंधक मो आरिफ ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में एक ही छत के नीचे उत्तर प्रदेश के भदोही में निर्मित कालीन, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र, सहारनपुर का लकड़ी के बने फैंसी फर्नीचर, असम के बांस से बने सामान, लुधियाना के गर्म कपड़े, जैकेट, राजस्थानी ज्वैलरी, बनारसी सूट एवं साड़ी, भागलपुर का सिल्क, घर की सजावट व सफाई करने में प्रयुक्त होने वाले समान के अलावे जड़ी बूटी से निर्मित दवाइयों का स्टाल के साथ ही खाने-पीने के लजीज स्टाल के अलावे बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग, मिकी माउस, वाटर पार्क, आदि की भी व्यवस्था है. मेले में झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा ,मध्य प्रदेश के अलावे अन्य राज्यों के लगभग 55 स्टाल लगाये गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें