Jamui News: झाझा होकर गुजरेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
05 जून को हावड़ा स्टेशन से चलेगी और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों को जायेगी
झाझा (जमुई).
भारतीय रेल आध्यात्मिक, सांस्कृतिक समृद्धि वाले क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान करने को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर रहा है. पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का नाम मानसखंड यात्रा एक्सप्रेस कोलकाता दिया गया है. भारत गौरव पर्यटक विशेष ट्रेन आगामी 05 जून को हावड़ा स्टेशन से चलेगी और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों को जायेगी. इस ट्रेन में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी. पर्यटन आईआरसीटीसी द्वारा मानसखंड यात्रा के पैकेज टूर की विशेषताओं को ऑल-इन-वन पैकेज के रूप में रखा गया है. इसमें परिवहन, भोजन, आवास, साइट देखने के साथ-साथ गाइड आदि की व्यवस्था शामिल रहेगी. यह पहल पूर्वी भारत में यात्रा के शौकीनों के लिए है जो उत्तराखंड के आशाजनक अनुभवों की खोज करने का अवसर प्रदान करती है. हावड़ा से शुरू होकर तीर्थयात्रा और विरासत यात्रा दस रात व 11 दिनों तक चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, जसीडीह, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा और गोरखपुर होकर चलेगी. जहां लोग ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी पैकेज थ्री टियर एसी क्लास में आरामदायक ट्रेन यात्रा प्रदान करता है. इसमें होटल या होम स्टे में आवास और कपड़े धोने और कपड़े बदलने की सुविधा प्रदान की जाती हैं. पूरी यात्रा के दौरान एक मानक शाकाहारी मेनू का पालन किया जायेगा. इन सेवाओं के अलावा, ट्रेन पेशेवर टूर एस्कॉर्ट्स, हाउसकीपिंग स्टाफ, निहत्थे सुरक्षा कर्मियों, निगरानी कैमरे, एक पीए प्रणाली और यात्रा बीमा कवरेज से सुसज्जित होगी. ये सभी सुविधाएं रुपये की किफायती कीमत पर प्रदान की जाती हैं. इसके लिए 28,020 प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास) और 35,340 रुपये प्रति व्यक्ति (डीलक्स क्लास) निर्धारित की गयी है. भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा मानसखंड यात्रा के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 9002040126 या 8595904079 पर संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है