13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगी भारत गौरव ट्रेन

आइआरसीटीसी ने एक पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

जमुई. आइआरसीटीसी ने एक पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस ट्रेन से आप उत्तराखंड के कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों का दीदार कर सकेंगे. यह ट्रेन जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते गुजरेगी. आईआरसीटीसी के जेजीएम राजेंद्र बोर्बन ने बताया कि भारतीय रेलवे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि वाले क्षेत्रों की लोगों को सैर कराना चाहता है. रेलवे उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू कर रहा है. यह ट्रेन 5 जून को हावड़ा से चलेगी और उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों तक जाएगी. भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन हावड़ा, वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा और गोरखपुर से होकर चलेगी. इन स्टेशनों से लोग ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. इस ट्रेन में थ्री टियर एसी क्लास के डिब्बे लगाए जाएंगे. जेजीएम ने बताया यह पैकेज टूर ट्रेन 10 रात और 11 दिन का है. इसमें परिवहन, भोजन, आवास और साइट देखने के साथ-साथ गाइड की व्यवस्था शामिल रहेगी. इसमें होटल या होम स्टे में रहने, कपड़े धोने और कपड़े बदलने की सुविधा भी शामिल होगी. पूरी यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में टूर गाइड्स, हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, निगरानी कैमरा इत्यादि भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें