भारतीय मजदूर संघ ने निकाली रैली

मजदूरों के हित में हुआ अधिवेशन, पुरानी कमेटी भंग कर बनायी गयी कमेटी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:52 PM

झाझा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने रविवार की सुबह संघ के महामंत्री परमेश्वर यादव की अगुवाई में रैली निकाली. इस दौरान मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नारे भी लगाये. संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने रेलवे काॅलोनी स्थित संघ कार्यालय से रैली निकाली जो रेलवे आवास, बसस्टैंड होते हुए पुरानी बाजार स्थित बरनबाल धर्मशाला पहुंचा, जहां अधिवेशन की शुरूआत की गयी. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारी मनीष कुमार, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्वनाथ प्रसाद यादव, बिहार प्रदेश बीड़ी महामंत्री परमेश्वर यादव सहित अन्य कई लोग शामिल हुए. अधिवेशन में पुरानी कमेटी भंगकर नयी कमेटी का गठन किया गया. उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि बीएमएस नयी कमेटी को सुचारू रूप से चलाते हुए मजबूती की स्थिति में लाया जायेगा. कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों का स्वास्थ्य लाभ, पोशाक राशि बंद को पुनः चालू करवाने के लिए सरकार से मांग की जाएगी. पंजीकृत मजदूरों के खाते में 5500 रुपए देने की मांग की जाएगी. इसके अलावे जिला प्रभारी ने कहा कि मजदूरों के मजदूरी में जो कमीशन खोरी होती है, उसे बंद करवाया जाएगा. परमेश्वर यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अंतर्गत जितने भी यूनियन हैं, उनसभी लोगों को एकजुट होना है, ताकि मजबूती के साथ काम किया जा सके. इसके अलावे मजदूरों के हित में क्या करना चाहिए, उनपर विचार किया जाएगा. जैसे कि बीड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाना, मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिलाना, बीड़ी श्रमिकों का परिचय पत्र बनाना, बीड़ी मजदूरों के लिए अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध करवाये जाने सहित अन्य मांग है. संघ के पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा मजदूरों को साथ लेकर चलने का काम करता है. मजदूर अगर किसी कठिन परिस्थिति में हैं, तो उन मजदूरों की कठिन परिस्थितियों को दूर करने पर अपना सहयोग प्रदान करती है. संगठन की मजबूती को लेकर पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी बनायी गयी. इसमें अंशु कुमारी अध्यक्ष, गौतम कुमार व अधिक सिंह उपाध्यक्ष, योगेंद्र यादव जिला मंत्री, उपेंद्र ठाकुर सहमंत्री, बेबी देवी सह मंत्री, गीता देवी संगठन मंत्री, निक्की कुमारी शर्मा कोषाध्यक्ष, जबकि सदस्य के रूप में संजीव साह, मनोहर यादव, सुरेंद्र कुमार को रखा गया है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version