अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के अबगिला-चौरासा पंचायत के सेवे गांव में बुधवार सुबह शिव मंदिर निर्माण को लेकर वेदाचार्य के नेतृत्व में विधि विधान से मंदिर का आधारशिला रखी गयी. मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि शिव मंदिर की आधारशिला रख कर मुझे बहुत गर्व व आनंद की अनुभूति हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर लोगों को अध्यात्म से जुड़ना चाहिए. किसी भी धर्म में पूजा-पाठ में हमें हमारी संस्कृति,सद्भावना व सही ढंग से जीवन बसर करने का तरीका बताता है. साथ ही कहा कि अल्पसंख्यक बहुल इस गांव में शिव मंदिर की आधारशिला के कार्यक्रम में सभी समाज व समुदाय के लोगों का अपेक्षित सहयोग मिला है यही हमारे देश की संस्कृति है. हम आपस में सब एक-दूसरे को मदद करते हैं और एक इस मौके पर ग्रामीण अजय पंडित, उपेंद्र राम, रामचंद राम, आजादी मिस्त्री, मो खुर्शीद, मो सोनू, कृष्णा पंडित, बखोरी पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है