श्रीश्री 1008 श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन
विदित हो कि यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है.
सिकंदरा. नगर क्षेत्र स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को श्रीश्री 1008 श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया. यज्ञाचार्य राजेश पांडेय के सान्निध्य में यज्ञ के मुख्य यजमान कुमार गौरव उर्फ बिट्टू गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी मृदुला गौरव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया. विदित हो कि बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 10 अप्रैल से बैशाख कृष्ण पंचमी 18 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर शुक्रवार को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया. विदित हो कि यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. यज्ञ को लेकर ब्राह्मण विजय कुमार पांडेय ने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है. इसलिए सभी लोग इसमें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस प्रकार के आध्यात्मिक अनुष्ठान से मानसिक शांति तो मिलती ही है एक संगठित समाज का निर्माण भी संभव होता है. उन्होंने सभी से अपेक्षित शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक सहयोग की भी अपील की. भूमि पूजन के अवसर पर समाजसेवी गगन गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन चौधरी, आशीष गुप्ता, अनिल केसरी, विनोद केसरी, अजीत नायक, चंदन गुप्ता, सोनू केसरी सहित काफी संख्या में यज्ञ समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है