कुशल शिक्षक होने के साथ-साथ क्रांतिकारी विचारधारा के व्यक्ति थे भुवनेश्वर बाबू

पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान की 16वीं पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर भगवान से प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:28 PM

जमुई. पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान की 16वीं पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर भगवान से प्रार्थना की. मौके पर उपस्थित जदयू नेता पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, लोजपा आर जिलाध्यक्ष जीवन सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि भुवनेश्वर बाबू स्पष्ट विचारधारा के व्यक्ति थे. वह ना सिर्फ शिक्षा बल्कि समाज के निर्माण में सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया. भुवनेश्वर बाबू कुशल शिक्षक होने के साथ-साथ क्रांतिकारी विचारधारा के व्यक्ति थे. विदित हो कि 12 दिसंबर 2008 को सदर प्रखंड अंतर्गत अगहरा निवासी शिक्षक भुवनेश्वर पासवान की दिन-दहाड़े विद्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके सुपुत्र जदयू नेता राकेश पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी के अथक प्रयास से ही गांव का प्राथमिक विद्यालय अपग्रेड होकर मध्य विद्यालय हो सका था. उनके शैक्षणिक गुणवत्ता की वजह से ही उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से दो बार सम्मानित भी किया गया था. पूर्व जिला परिषद सदस्य मुरारी राम, पूर्व मुखिया सिमरन प्रिया, कांग्रेस नेता सुबोध मंडल, जदयू नेता मो जमील, अरुण भारती, प्रमोद चंद्रवंशी, विजय मंडल, टीपू सिंह, भाजपा नेत्री साधना सिंह, लोजपा (रा) नेता अनिल सिंह, संगीता पासवान, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार पासवान, शिक्षक सुभाष पासवान, त्रिवेणी सिंह, पंकज कुमार, शांतनु पांडेय, निवास पांडेय, सरपंच चंद्रिका पासवान, सत्येंद्र राम, जयंत राम, अमरजीत पासवान, प्रदीप राम, दीपक राम, रवि कुमार के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version