Loading election data...

जमुई में अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, दो की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर…

Bihar Accident News: जमुई में रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर कांवड़िया से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें 8 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि औरंगाबाद से सुल्तानगंज सभी जल भरने जा रहे थे, तभी जमुई-सिकंदराबाद मुख्य मार्ग अगहरा के समीप पिकअप पलट गई.

By Abhinandan Pandey | August 11, 2024 2:33 PM
an image

Bihar Accident News: जमुई में रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर कांवड़िया से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें 8 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि औरंगाबाद से सुल्तानगंज सभी जल भरने जा रहे थे, तभी जमुई-सिकंदराबाद मुख्य मार्ग अगहरा के समीप पिकअप पलट गई. जिसमें पिकअप पर सवार 8 कांवड़िया घायल हो गए.

सभी घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायल कांवड़िया की पहचान गया जिले के दधपी के रहने वाले राहुल कुमार पंडित, पप्पू गुप्ता, औरंगाबाद निवासी प्रभु पंडित, मोती साह, वीरेंद्र कुमार, संतू कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, दो बच्चों को लेकर ससुराल वाले फरार, पुलिस मामले की कर रही जांच…

22 काँवड़िया पिकअप में सवार होकर जा रहे थे सुल्तानगंज

घायल कांवड़ियों ने बताया कि औरंगाबाद के दाउद नगर से एक पिकअप पर 22 कांवड़िया सवार थे. सभी बाबा धाम देवघर पूजा करने जा रहे थे. फिलहाल, वह गया होते हुए जमुई के रास्ते सुल्तानगंज जल भरने के लिए जा रहे थे. पिकअप जब जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा के समीप पहुंची तभी दुर्घटना हो गई.

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 3:20 बजे के करीब अंधेरा था और सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ड्राइवर को चकमा दे दिया. जिससे कांवरिया से भरा पिकअप का चालक नियंत्रण खो गया और वाहन सड़क पर पलट गई.

दो की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

इस दुर्घटना में 8 कांवड़िया घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों और बाकी कांवड़ियों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि गया जिले के दधपी निवासी राहुल पंडित और पप्पू गुप्ता की हालत गंभीर है. दोनो को बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

 ‘वायनाड आपदा सामान्य नहीं’, PM Modi ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Exit mobile version