पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक अलमारी में छिपाया, लाश ठिकाने लगाने के दौरान खुली पोल…

जमुई: सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के शेखपुरा रोड में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक घर के अलमारी में छुपाये रखा़. इस मामले का खुलासा शव को ठिकाने लगाने के दौरान हुआ़. सोमवार की आधी रात पत्नी व बेटों ने कुछ बाहरी लोगों को बुला कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया़.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2020 8:31 AM
an image

जमुई: सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के शेखपुरा रोड में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक घर के अलमारी में छुपाये रखा़. इस मामले का खुलासा शव को ठिकाने लगाने के दौरान हुआ़. सोमवार की आधी रात पत्नी व बेटों ने कुछ बाहरी लोगों को बुला कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया़.

Also Read: भागलपुर में गंगा पर बनेगा देश का सबसे लंबा रेल सह सड़क पुल, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
शव को छोड़कर लोग फरार

इस दौरान मृतक के पिता व भाई ने देख लिया और शोर मचा दिया़. इसके बाद शव को छोड़कर लोग फरार हो गये़. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है़ शेखपुरा रोड निवासी रमेश चौधरी का पिछले कुछ समय से पत्नी से विवाद चल रहा था. इस संबंध में छोटे भाई उमेश चौधरी उर्फ कारू चौधरी ने बताया कि रविवार से ही उसका भाई रमेश गायब था.

अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी

गायब होने के बाद पिताजी भुनेश्वर चौधरी उसके घर पूछने गये, तो रमेश की पत्नी ने बताया कि पैसा लेकर भाग गया है. इसके बाद कुछ बाहरी लोगों का घर में आवाजाही देखकर हमलोगों के मन में आशंका होने लगी. इसलिए घर की छत से हमलोग उसपर नजर रखने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने कहा कि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है़.

Next Article

Exit mobile version