19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी पर शक के बाद सनकी युवक ने मार्बल कटर से पत्नी-बेटी की गला रेतकर की हत्या

जमुई मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मुहल्ले में एक सनकी पति में अपनी पत्नी व सात वर्षीया बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर पति प्रमोद तांती फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी.

जमुई मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मुहल्ले में एक सनकी पति में अपनी पत्नी व सात वर्षीया बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर पति प्रमोद तांती फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी.

प्रमोद कुमार तांती किसी अन्य प्रदेश में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और मार्बल व पत्थर लगाने का भी काम किया करता था. दशहरा के अवसर पर वह घर आया था. इसी दौरान उसे अपनी पत्नी रीता देवी(30) पर शक हो गया. उसे यह संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ संबंध है. इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई होने लगी.

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसका दूसरा पुत्र ओम कुमार रोता हुआ घर से बाहर आया और उसने अपने चाची सहित अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोगों को इस पूरे वारदात का पता चला. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि प्रमोद तांती ने मार्बल कटर से अपनी पत्नी रीता देवी और बेटी ज्योति कुमारी(7) का गला रेत दिया है.

Also Read: कोसी नदी का घटा जलस्तर तो बाहर आया बौद्धकालीन दीवार का साक्ष्य, जानें पूरी कहानी

इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक एके आजाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर छानबीन में जुट गये.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें