Bihar Crime News: जमुई में युवक का शव बरामद, मृतक के भाई ने चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
Bihar Crime News: जमुई में एक युवक का शव बरामद पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के भाई ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के तिलैया बहियार से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवानंद यादव पिता जनार्दन यादव के रूप में की गयी है. मवेशी चराने गये चरवाहा ने खेत में पड़े शव को देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
हाथ व गले में है कटे का निशान
सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के भाई रोहित यादव ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की संध्या साढ़े छः बजे गादी धनवे गांव निवासी सुनील यादव, पिता केदार यादव ने मेरे भाई को फोन से बुलाया और उसे अपने साथ ले गया. रात में जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मृतक के भाई ने चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
उन्होंने बताया है कि जम्हा गांव निवासी सूचित कुमार यादव, उपेंद्र यादव पिता बुधन यादव, धावाना गांव निवासी सुभाष यादव पिता राजेंद्र यादव ने चाकू से गला, हाथ काट कर और सिर में गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने को लेकर शव को तिलैया बहियार में फेंक दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपितों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.