Bihar Crime News: जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. दोनों ही जगहों पर हत्या कर शव को फेंका गया है. एक ओर जहां रविवार की अहले सुबह उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार पिता सुनील सिंह का शव थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाटांड़ गांव के समीप स्थित पुल के बगल से बरामद किया गया था. वह सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव का निवासी था. वह भी बीते शुक्रवार से लापता था. वहीं सोमवार को तिलैया बहियार से देवानंद का शव बरामद हुआ है.
इलाके में पुलिस हुई सक्रिय
ऐसे में इलाके के लोगों के बीच दोनों ही मामले की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ ही पुलिस काफी सक्रिय हो गई है. नीलकमल हत्याकांड में एक महिला की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं उक्त हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं देवानंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर आरोपितों के धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐसे में अब देखना यह है कि कब तक दोनों ही मामले का उद्भेदन कर पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल हो पाती है.
Also Read: Road Accident: हाजीपुर में सड़क किनारे मिला बाइक सवार युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च
सहरसा में अधिवक्ता दुलार चंद्र शर्मा की गोली मार कर हत्या करने के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च जिला समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौप अधिवक्ताओं की सुरक्षा, अधिवक्ता दुलार चंद्र शर्मा के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही अधिवक्ता दुलार चंद्र शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित 25 लाख रुपया का मुआवजा व अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा. आक्रोश मार्च में अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, भोगेंद्र मिश्रा, आमोद सिंह, अजित यादव, लीलाधर शर्मा, सुगंधी यादव, प्रवीण ठाकुर, ज्योति कुमार सिंह, आदित्य सिंह, आदित्य ठाकुर, मनोज प्रधान, प्रभात सिंह, पंपल सिंह, मणि झा, प्रेम रंजन, कृष्ण कुमार यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे.