बिहार में पुल बना रहे एक ठेकेदार को नक्सलियों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के गरूडाबाद गांव में बन रहे पुल में एक पर्चा चिपकाया हुआ मिला जिसमें प्रोजेक्ट के संवेदक को मारने की धमकी लिखी हुई है. माओवादी संगठन के लेटर पैड पर यह धमकी दी गयी है. वहीं पुलिस ने उक्त पर्चा को जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुटी है. दूसरी तरफ इस पर्चा के मिलने से दहशत भी फैला हुआ है.
निर्माणाधीन पुल में नक्सलियों ने पर्चा चिपकाया
बीते शुक्रवार की देर रात चकाई थाना क्षेत्र के गरूडाबाद गांव के समीप निर्माणाधीन पुल में नक्सलियों ने पर्चा चिपका कर पुल बनाने वाले संवेदक को जान से मारने की धमकी दी. बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में यह गांव है जहां पुल का निर्माण हो रहा है. पुल बनाने वाले ठेकेदार झारखंड के भेलवाघाटी थाना के क्षेत्र शिरोमणि यादव हैं जिन्होंने चकाई प्रखंड के चिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ALSO READ: बिहार के इन 5 कुख्यात अपराधियों का इस साल हुआ एनकाउंटर, STF ने दूसरे राज्यों में भी जाकर किया ढेर…
क्या बोले थानाध्यक्ष…
मिली जानकारी के अनुसार, इस पर्चे की जानकारी जब चिहरा थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को मिली तो झारखंड पुलिस के साथ मिलकर पर्चा उखाड़ने की कार्रवाई की गयी. पर्चा को उखाड़कर पुलिस थाने लेकर आई. वहीं पीड़ित ठेकेदार के आवेदन पर चिहरा पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि लिखावट और लिखने के तरीके से प्रतीत होता है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है.