Bihar news: जमुई के सिकंदरा में छज्जा गिरा, दो व्यक्ति की मौत, सात घायल

Bihar news: सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Ashish Jha | September 22, 2024 12:26 PM
an image

Bihar news: जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिडीह गांव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति की मौत जमुई में ईलाज के दौरान मौत हो गई है. इस हादसे में कुल सात अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अलीगंज और जमुई के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.

जर्जर था छज्जा, बैठे थे कई लोग

बताया जा रहा है कि यह हादसा एक कार्यक्रम के दौरान घटी है. कार्यक्रम देखने के लिए दो लोग छज्जा पर बैठे थे और बाकी लोग नीचे बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे. तभी छज्जा जर्जर होने के कारण उसपर पर बैठे दो व्यक्ति के साथ ही नीचे बैठे लोगों पर गिर गए. इससे दर्जन भर व्यक्ति घायल हो गए. मृतकों में ऋषिडीह गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिंदर यादव और 52 वर्षीय जद्दु यादव बताए जा रहे हैं, जबकि घायलों में अशोक यादव, कौशल यादव, सोनू साव, दरमन यादव, ईश्वर यादव, चानो यादव और अधिक यादव शामिल हैं.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने बताया कि आयोजन की सूचना थाने को नहीं दी गयी थी. अब तक की जांच में पता चला है कि छज्जा जर्जर था. उसपर कई लोग एक साथ बैठे थे. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Exit mobile version