जमुई में वाहन से प्रतिबंधित दवाइयां और करीब 24 लाख रुपए बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के जमुई में पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां और 24 लाख रुपए बरामद किए. जानकारी के अनुसार पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां और कैश बरामद किया. 

By Anshuman Parashar | August 17, 2024 11:00 PM

Bihar News: बिहार के जमुई में पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां और 24 लाख रुपए बरामद किए. जानकारी के अनुसार पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां और कैश बरामद किया. 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी

शनिवार को जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली की झारखंड से बिहार के रास्ते कुछ अवैध संदेहास्पद दवाइयां लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम में शामिल झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ चकाई की ओर से आने वाले सभी वाहनों का चेकिंग करना शुरू किया. चेकिंग के दौरान एक ऑटो पर तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने संदेह पर ऑटो को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान ऑटो में प्लास्टिक का बोरा और टिन का बक्सा मिला, जिसकी पुलिस ने तालाशी ली तो भारी मात्रा में अंग्रेज़ी दवाइयां और कैश मिला. 

मुख्यालय डीएसपी ने क्या कहा

इस मामले को लेकर  मुख्यालय डीएसपी आफताब अहमद ने बताया कि जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को सूचना मिली थी की चकाई की ओर से एक वाहन आ रही है. जिसमें तीन व्यक्ति हैं जो झारखंड से बिहार की ओर कुछ संदेहास्पद  प्रतिबंधित दवाइयां ला रहे हैं. सूचना पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया. झारखंड से चकाई की ओर आने वाले सभी वाहनों का जांच किया गया. वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से तीन व्यक्ति को पकड़ा गया और जांच की गई तो प्लास्टिक के बोरे में काफी मात्रा में दवाइयां और 23 लाख 67 हजार नगद बरामद किए गए. 

Also Read: दिल्ली से चोरी हुई 70 लाख की लग्जरी कार कैमूर से बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस मामले जांच में जुटी है

मुख्यालय डीएसपी ने ये भी बताया ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सभी दवाइयां की जांच कराई जा रही है. आयकर विभाग के पदाधिकारी को भी बुलाकर जांच की जा रही है कि उनके पास इतना पैसा कहा से आया. फिलहाल जमुई पुलिस सभी बिंदुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का पूर्ण खुलासा जमुई पुलिस द्वारा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version