बिहार-झारखंड की सीमा पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चुनाव से पहले मिला विस्फोटक

Bihar News: सर्च ऑपरेशन में शामिल जमुई के एसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छीपाकर रखे एक केन बम को पुलिस ने बरामद किया है.

By Ashish Jha | November 3, 2024 2:22 PM

Bihar News: जमुई. झारखंड और बिहार में हो रहे चुनाव के बीच दोनों राज्यों की सीमा पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गयी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से 10 KG का केन बम बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए केन बम को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. जमुई एसपी अभियान के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने तेलंगा जंगल नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का था प्लान

जानकारी के अनुसार, बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरामोरिया पंचायत के तेलंगा जंगल से सुरक्षा बलों ने एक शक्तिशाली केन बम को बरामद किया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम को प्लांट किया गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बरामोरिया के जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सुरक्षा बलों को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

केन बम का वजन करीब दस किलो

चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों की सीमाई इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे, इसी क्रम में तेलंगा जंगल में एक केन बम पाया गया. केन बम का वजन करीब दस किलो बताया जाता है. जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त किया गया है. एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने इसे बरामद कर नक्सलियों की सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की बड़ी योजना को विफल कर दिया है. इस अभियान में एसटीएफ एवं चिहरा थाना की पुलिस शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version