Bihar News: जमुई में स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने पर दो दिन से कार्यालय में अंधेरा, रिचार्ज कराने की जिम्मेदारी को लेकर संशय?
Bihar News: जमुई में स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने पर दो दिन से कार्यालय में अंधेरा छाया हुआ है. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद कौन रिचार्ज करेगा, इस बात को लेकर शंसय की स्थिति बनी हुई है.
Bihar News: बिहार के हर घर और कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. वहीं जमुई में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. लेकिन जिन जगहों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए है, उस घर में बिजली गायब है. वहीं रिचार्ज नहीं रहने से दो दिन से ब्लॉक में बिजली नदारद है, जिसके कारण कार्यालय में कामकाज हो पा रहा है. प्रखंड कार्यालय में अंधेरा छाया है. बिजली नहीं होने के कारण डाटा ऑपरेटर इधर-उधर घूमते नजर आए. वहीं इंदिरा आवास और खाद्य आपूर्ति कार्यालय में कर्मचारी टॉर्च के रोशनी में काम कर रहे है. यह स्थिति स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं करने से उत्पन्न हुई है. अब कार्यालय में काम ठप रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बरहट प्रखंड कार्यालय में कामकाज प्रभावित
जानकारी के अनुसार, जमुई के बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर अंधेरे में डूबा रहा, जिसे लेकर प्रखंड कर्मी, एमओ कार्यालय, सीओ कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर में तैनात कर्मियों को अपने-अपने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी के सहारे ही काम चलाना पड़ा. ऐसी स्थिति तब से बनी हुई जब प्रखंड परिसर में स्मार्ट मीटर लगाया गया. उसी समय से बिजली आपूर्ति ठप है. स्मार्ट मीटर कौन रिचार्ज कराएगा इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इधर, भागलपुर में भी शिक्षा विभाग के कार्यालय की बिजली काट दी गयी है. तमाम काम ठप हो गया था. आज मीटर में एक बटन होता है उसको दबाकर उधार की बिजली लेकर काम चलाया गया. बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जतायी गयी.
Also Read: Bihar News: सांप के डंसने से मौत, किसी की इलाज के बाद तो किसी की झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान
प्रखंड कार्यालय में स्मार्ट मीटर कौन करेगा रिचार्ज
कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में साधारण मीटर में बिल आने के बाद प्रखंड से एक बार बिल बनाकर भेज दिया जाता था, लेकिन स्मार्ट मीटर जब से लगा है तब से रिचार्ज करवाने का यह सिर दर्द बन गया है. अभी तक किसी को पता ही नहीं है कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराने की जिम्मेदारी किसकी होगी, इस बात को लेकर भी समस्या बनी हुई है. इस मामले में बरहट प्रखंड के विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार पांडेय ने सभी सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी किया है. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग ने कहा कि एक साल का रिचार्ज करवाना है. अब रिचार्ज करवाने की समस्या हो रही है.