Bihar News: बरहट (जमुई). पुलिस व एसटीएफ के सहयोग से बुधवार को हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद यादव पिता बाधन यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव का रहने वाला है. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चोरमारा को वर्ष 2009 में आइडी बम से उड़ाने में शामिल रहे हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद अपने गांव आया है.
पुलिस मान रही बड़ी सफलता
बालमुकुंद के गांव आने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के निर्देश पर जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम गठित कर गांव की घेराबंदी की गयी. पुलिस को देखते ही नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद भागने का प्रयास किया तभी पुलिस जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
बम से स्कूल उड़ाने का है आरोप
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2009 नक्सलियों ने बम बिस्फोट कर नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय चोरमारा, प्राथमिक विद्यालय जमुनियाटांड़ को उड़ा दिया था. इस वारदात में नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद भी शामिल था. इसके अलावा वह नक्सलियों की अन्य गतिविधि में भी शामिल रहा है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से प्रयासरत थी. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि जमुई एसपी चंद्र प्रकाश को गुप्त सूचना मिली की कई वर्षों से फरार गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद अपने गांव आया हुआ है.