जमुई में फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने घर में रखा बम और मांगी 10 लाख की रकम

Bihar News: बिहार में जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रविवार रात करीब एक बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर दो बम रख दिए और परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

By Anshuman Parashar | November 19, 2024 7:27 PM
an image

Bihar News: बिहार में जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रविवार रात करीब एक बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर दो बम रख दिए और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने 14 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

फिरौती की मांग के साथ बच्चों को धमकाया गया

पीड़ित महिला काशी देवी ने पुलिस को बताया कि वह राशन की दुकान चलाती हैं. रविवार रात जब बदमाशों ने गुटखा खरीदने के बहाने दरवाजा खटखटाया, तो जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाशों ने बम रख दिए और धमकी दी कि 10 लाख रुपये की फिरौती देने पर उनका बेटा सुरक्षित होगा. इसके बाद वे बच्चे को उठा ले गए.

बम को निष्क्रिय करने के लिए की गई कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने तुरंत बीएनपी 11 बम निरोधक टीम को बुलाया. दोनों बमों को डिफ्यूज करने की कोशिश की गई, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो केरोसिन डालकर उन्हें जलाया गया, जिससे वे पटाखे की तरह फट गए.

ये भी पढ़े: बेतिया के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, उपाधीक्षक प्रशांत किशोर हुए निलंबित

पुलिस ने की संदिग्धों की पहचान और छापेमारी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस अपहरण मामले से पहले कुछ पुरानी व्यक्तिगत और खेत के विवादों को लेकर दो स्थानीय व्यक्तियों पर शक है. पुलिस ने इन संदिग्धों के खिलाफ जांच तेज कर दी है और बच्चे को जल्दी से जल्दी बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version