Bihar News: जमुई जिले के खैरा प्रखंड के ढाव इलाके में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखा. जिसका सिर सफेद रंग का था. ग्रामीणों ने बताया कि इस विशालकाय पक्षी का पंख चार फीट लंबा था. जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. इस पक्षी का वजन करीब 10 किलो बताया जा रहा है. इसे देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्धेश्वर पर्वत पर गिद्धों का बसेरा हुआ करता था. वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है. करीब 20 सालों से अब वहां गिद्ध नजर नहीं आता है. अब गिद्धेश्वर जाने पर वहां गिद्ध नजर नहीं आते हैं. पहले वहां 24 घंटे गिद्ध नजर आते थे.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग की टीम को सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह-सुबह यहां पर बहुत बड़ा गिद्ध आया है. जिसे कोई पकड़ भी नहीं सकता है. जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गिद्ध के बारे में ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है.
Also Read: बिहार के इस जिले में होगा ओपन एयर थिएटर का निर्माण, फिल्मों और वीडियो एलबम की होगी शूटिंग
लगभग 25 साल बाद जमुई में दिखा गिद्ध
जमुई में एक बड़ा वन्य क्षेत्र है. जिसे गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र कहा जाता है. करीब दो दशक पहले तक गिद्धेश्वर पहाड़ी के चारों तरफ गिद्ध अक्सर देखे जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या में गिरावट होने लगी. फिर वह विलुप्त हो गई. ढाई दशक के बाद जमुई में लोगों को गिद्ध देखने को मिला है. ग्रामीण बताते हैं कि गिद्धों का मिलन पर्यावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें