12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जमुई में तेज हुई बड़े नेता के आगमन की सुगबुगाहट, आज दूसरे दिन बल्लोपुर पहुंची प्रशासन की टीम

Bihar News: जमुई में किसी बड़े नेता के आगमन की सुगबुगाहट इस दौरान तेज हो गयी है. इसे लेकर लगातार आज दूसरे दिन बल्लोपुर पहुंची प्रशासन की टीम ने जायजा लिया.

Bihar News: बिहार स्थित जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव स्थित हैलीपेड व सभा स्थल का डीएम सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जायजा लिया. इससे पहले बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने बल्लोपुर स्थित बीते चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन स्थल, सभा स्थल, हैलीपेड का जायजा लिया गया था.

तेज हुई बड़े नेता के आगमन की सुगबुगाहट

गौरतलब है कि बल्लोपुर गांव में बीते वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित किये थे, जबकि इससे पहले वर्ष 2019 में भी इसी स्थल पर जनसभा को संबोधित किया था. ऐसे में इस बात की चर्चा और तेज हो गयी है कि आगामी 15 नवंबर को यहां किसी बड़े नेता का आगमन हो सकता है. गौरतलब है कि 15 नवंबर को जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती है. वर्तमान में पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है.

Also Read: Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, आरोपी एम्स और रक्षा मंत्रालय में कर चुका है काम

ऐसे में आदिवासी वोटर को रिझाने में पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यहां पर बिरसा मुंडा जयंती मनाने को लेकर बड़े नेता के आगमन की चर्चा है. झारखंड में आदर्श आचार संहिता को लेकर सीमावर्ती जमुई जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाने की चर्चा है. उल्लेखनीय है कि लगातार दो दिनों में दो बार जिला प्रशासन के द्वारा बल्लोपुर का जायजा लिया गया है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा इसकी कोई जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें