Bihar News: जमुई में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर भारी बवाल, घटना के बाद डॉक्टर और संचालक अस्पताल छोड़कर फरार
Bihar News: जमुई में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन देने के कारण हुई है.
Bihar News: बिहार के जमुई जिले के एक निजी अस्पताल में भारी बवाल किया गया है. यह बवाल महिला की मौत के बाद शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रसव के लिए एक महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आग बबूला हो गए. परिजनों ने जैसे ही हंगामा करना शुरू किया, अस्पताल के संचालक और डॉक्टर के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए हैं.
महिला की मौत पर भारी बवाल
जानकारी के अनुसार जमुई जिले के झाझा नगर क्षेत्र स्थित बजरंग चौक पर स्थित मां तारा क्लीनिक में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के झुण्डों गांव निवासी अनवर अंसारी की पत्नी शमीना खातून के रूप में हुई है. महिला अपने मायके सोनो थाना क्षेत्र के रक्तरोहनिया गांव से प्रसव के लिए झाझा पहुंची थी. जहां देर रात प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि किसी बिचौलिये की सलाह पर इस अस्पताल में पहुंचे थे, जिसने यहां अच्छे इलाज का आश्वासन दिया था.
Also Read: BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया
घटना की जांच में जुटी पुलिस
क्लिनिक संचालक ने इलाज के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 27 हजार रुपये में बात बनी. इलाज शुरू होते ही महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिलेभर में बड़ी संख्या में निजी नर्सिंग होम खोला गया है, जो कि बिना लाइसेंस और बिना डॉक्टर के ही संचालित किया जा रहा है. हर दिन किसी न किसी नर्सिंग होम में इस तरह से लापरवाही के कारण मौत की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है. घटना की सूचना पर पहुंची झाझा थाना की पुलिस ने मरीज के परिजन को समझा बूझकर शांत कराया. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.