14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पुत्र की याद में माता-पिता ने बकरी का मनाया जन्मदिन, कोविड में हो गया था निधन

Bihar: बिहार के जमुई जिले में एक परिवार अपने बेटे याद में बकरी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है.

Bihar: बिहार के जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के बिठलपुर गांव में एक परिवार ऐसा भी है जो हर साल अपनी बकरी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. ये परिवार बकरी के जन्मदिन के मौके पर पूरी तैयारी करता है, सजावट होती है और बकरी से केक भी कटवाया जाता है. दरअसल जमुई जिले के बिठलपुर गांव के रहने वाले वार्ड पार्षद अभिलाषा सिंह और सिंटू सिंह का परिवार 13 दिसंबर को अपनी बकरी का जन्मदिन मनाता है. इन्होंने पुष्पांजलि नामक एक बकरी का पालन किया है तथा साल 2020 से वो अपनी बकरी का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. सिंटू सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान मेरे बेटे कुश सिंह अर्जुन का अचानक निधन हो गया था. कुश यह बकरी मेरे ननिहाल से लेकर आया था और वह पशु प्रेमी था. बेटे की याद में परिवार ने बकरी को अपने बेटे की तरह पालना शुरू कर दिया.

Unique Story Jamui 1
Bihar: पुत्र की याद में माता-पिता ने बकरी का मनाया जन्मदिन, कोविड में हो गया था निधन 2

बकरी के साथ जुड़ी हैं बेटे की तमाम यादें

सिंटू सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर उनके लिए बेहद खास तारीख है. उनके बेटे कुश का जन्म भी इसी दिन हुआ था. यही नहीं, उनकी पत्नी अभिलाषा कुमारी, जो वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं, उन्होंने भी इसी तारीख को चुनाव जीता था. इसलिए हर साल इस दिन बकरी का जन्मदिन मनाकर परिवार बेटे की यादों को जीवित रखता है. बकरी के जन्मदिन को लेकर पूरी तैयारी की जाती है. सिंटू सिंह की बेटी अंजली कुमारी बताती हैं कि बकरी पुष्पांजलि का जन्मदिन किसी इंसान के जन्मदिन जैसा ही मनाया जाता है.

परिवार रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित करता है. समारोह में केक काटा जाता है, मिठाइयां बांटी जाती हैं और बर्थडे डिनर का आयोजन किया जाता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बकरी के लिए गिफ्ट भी लाए जाते हैं. इस बार मेहमानों ने बकरी को आम और कटहल के पत्ते गिफ्ट किये. खुद अंजली ने भी पुष्पांजलि के लिए एक खास पत्ता गिफ्ट किया. इस अनोखे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: बस इतने देर में पहुंच जायेंगे मलाही पकड़ी से बैरिया, पटना मेट्रो के रूट पर आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें