Bihar: हत्या कर सिर ले गए हत्यारे, जमुई में पुल के नीचे मिले शव की कपड़े से नहीं हो सकी पहचान

Bihar: बिहार के जमुई जिले में एक महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकती है. महिला का शव एक पुल के नीचे साड़ी से ढका हुआ बरामद हुआ है. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | May 8, 2024 7:34 AM

Bihar: जमुई. शहर के टाउन थाना क्षेत्र में एक महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ है. अंबा और सिमरिया गांव के बीच 28 नंबर पुलिया के नीचे शव एक साड़ी से ढंका हुआ मिला है. शव बरामद होने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. सिर नहीं होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

नहीं हुई लाश की पहचान

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वो लोग शौच के लिए अंबा और सिमरिया गांव के बीच स्थित 28 नंबर पुलिया के पास गये थे, तभी उनकी नजर पुलिया के नीचे एक पीले कलर की साड़ी से एक महिला की ढकी हुई लाश पर पड़ी. घटना की जानकारी उनलोगों ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर मौजूद टाउन थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला का पहचान नहीं हो सकी है. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. महिला पीले रंग का लेगिंग्स पहनी हुई है. शव के बायें पैर में एक बिछिया है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

जांच में जुटी पुलिस

सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अंबा सिमरिया गांव स्थित 28 नंबर पुलिया के नीचे से सिर कटी एक अज्ञात महिला की शव बरामद की गई है. उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृत महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में मृत महिला के फोटो को भेजा है. इसके साथ ही जमुई पुलिस द्वारा मृत महिला की पहचान सुनिश्चित कराने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही.

Next Article

Exit mobile version