पीएम की योजनाओं से बिहार के विकास को मिलेगी रफ्तार: जीतन राम मांझी

केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान कहा कि जनजातीय गौरव दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार प्रदेश के लोगों के लिए 6640 करोड रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:40 PM

जमुई. केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान कहा कि जनजातीय गौरव दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार प्रदेश के लोगों के लिए 6640 करोड रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार के लिए दी गई इन सौगात से बिहार के विकास को तेज रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम ने जिन परियोजनाओं की सौगात दी है, वह बिहार राज्य के लोगों के जीवन को आसान और आसान बनायेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय लोगों का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए विकास की योजनाएं चलाई है तथा समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए भी विकास का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version