बाइक चालक ने सात लोगों को रौंदा, मासूम की हुई मौत

घुटवे पंचायत के परसाटांड़ गांव में हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:44 PM

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के परसाटांड़ गांव में शनिवार की देर संध्या एक बाइक सवार ने अपनी रफ्तार से ऐसा कहर ढाया कि एक साथ सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल एक मासूम ने कुछ देर के बाद ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम कुछ लोग सड़क किनारे स्थित घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने सभी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में सनी मरांडी, रीना बास्के, छोटी हेंब्रम, स्वाति हेंब्रम, मनिता मुर्मू, लिलमुनी समेत कुछ अन्य लोग घायल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल एक वर्षीय मासूम लिलमुनि की मौत घटना के कुछ देर के बाद ही हो गयी. इधर घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक की जमकर धुनाई कर दी. इसके साथ ही सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देवघर रेफर कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे तथा पुलिस से बाइक चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version