profilePicture

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

-बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 6:12 PM
an image

जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित खैरमा मोहल्ला के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तमकुलिया गांव निवासी स्व विरेंद्र किस्कू के 22 वर्षीय पुत्र राजेश किस्कू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजेश मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में साफ-सफाई का कार्य करता था. प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की देर रात बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह खैरमा मोहल्ला के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कुचलते हुये फरार हो गया. दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. इसके उपरांत युवक के परिजन को भी घटना की जानकारी दी गयी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के खैरमा मोहल्ला के समीप सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लगभग ढ़ाई घंटे बाद स्थानीय बुद्धिजीवी के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.

घर का एकलौता कमाऊ था राजेश

सदर अस्पताल में परिजन द्वारा बताया गया कि राजेश के पिता विरेन्द्र किस्कू का निधन 10 वर्ष पूर्व हो गया था, तब से राजेश किस्कू ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. राजेश की मौत हो जाने के बाद परिजनों के बाद घर में कोई भी कमाऊ सदस्य नहीं बचा है. बताया जाता है कि मृतक राजेश को दो वर्ष का पुत्र भी है. राजेश की मौत से परिजन सहित पुरा गांव मर्माहत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version