23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, जाम

झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढ़ा गांव का निवासी था टुनटुन यादव

चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर रमथाडीह मोड़ के समीप रविवार शाम यूपी 63 एटी 3301 नंबर के ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढ़ा गांव निवासी मोती यादव के 26 वर्षीय पुत्र टुनटुन यादव के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल की पहचान उसी गांव के दुर्गी यादव के पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार ट्रक चकाई से गिरिडीह की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार दोनों युवक चतरो बाजार से अपने घर नाढा गांव जा रहा था. इसी दौरान रमथाडीह मोड़ के समीप बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद बिहार-झारखंड की सीमा पर झारखंड पुलिस ने चेक पोस्ट पर उक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग चेक पोस्ट पर पहुंचे और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. लेकिन झारखंड पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद लोगों ने घटनास्थल पर रोड जाम कर दिया. अधिकारियों के समझाने पर एक घंटे के बाद जाम हटाया.

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम, सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी कतार:

चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर रमथाडीह मोड़ सड़क दुर्घटना में बाइक सवार टुनटुन यादव की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने व ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मृतक टुनटुन यादव के छोटे भाई विकास यादव ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही इसकी शादी हुई थी. आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. टुनटुन यादव की मौत के बाद उसकी पत्नी के समक्ष दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा के तौर पर जो भी राशि निर्धारित की गयी है वह परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी. करीब एक घंटे के बाद लोग जाम हटाने पर सहमत हुए. इस दौरान मुख्य सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भीषण गर्मी में आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें