सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
सोनो. एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में गंभीर चोट आई. घायल की पहचान बरखुटिया निवासी अनिल सोरेन के रूप में की गयी. मौके पर पहुंची 112 डायल वाहन की पुलिस ने तत्कार घायल को फर्स्ट एड देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के संदर्भ में बताया गया कि घायल अनिल सोरेन अपने साथी संतोष सोरेन के साथ उसके बाइक पर सवार होकर झाझा जा रहा था. इधर डुमरी में अब्दुल कादिर नामक व्यक्ति अपने बच्चों को बाइक पर लेकर बाराजोर जा रहा था. डुमरी के समीप सड़क किनारे अपनी बाइक रोककर अब्दुल एक बच्चे को आगे बैठाना चाह रहा था तभी चकाई की ओर से आ रहा संतोष सोरेन अपनी बाइक को डुमरी के समीप नियंत्रित नहीं कर सका और अब्दुल कादिर की खड़ी बाइक से जा टकरायी. इस दुर्घटना में संतोष के साथ बाइक पर बैठा अनिल सोरेन बाइक से दूर जा गिरा जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आयी. उधर अब्दुल कादिर का बच्चा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है