सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

चिहरा थाना के पन्ना गांव के समीप हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:51 PM
an image

चकाई. चिहरा थाना के पन्ना गांव के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक बटिया थाना क्षेत्र के बटबरिया गांव निवासी जवार मियां है. जानकारी के अनुसार घायल जवार मियां बाइक से भेलवा घाटी थाना क्षेत्र के ढोड़ीटांड गांव अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी क्रम में पन्ना गांव के समीप पहुंचते ही बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी और वह घायल हो गया. घटना के बाद चिहरा पुलिस ने उसे चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

जान मारने की नीयत से मारपीट करने का लगाया आरोप

खैरा. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी मौलेश्वरी यादव ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर खैरा थाने में आवेदन दिया है. मौलेश्वरी यादव ने बताया कि मेरा भाई राजेश यादव उर्फ संजय यादव बिना वजह गाली गलौज करते रहता है. शनिवार रात 9:00 बजे के करीब उसने पिस्तौल लगाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की. उसके डर से मैं और मेरा छोटा भाई रात से ही अपने घर से भागे हुए हैं. छोटे भाई की पत्नी रेखा कुमारी शनिवार सुबह जब घर से बाहर निकली, तब राजेश यादव ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची है. उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले में छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version