Jamui News : वाहन की ठोकर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहा था मनजीत
जमुई.
खैरा-जमुई मुख्य मार्ग स्थित इंदपे गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी घायल हो गयी. मृतक खैरा प्रखंड क्षेत्र का टिहीया दिनारी गांव निवासी मनजीत सिंह है. जबकि घायल उनकी पत्नी सिंधु कुमारी है. घटना के बाद गश्ती कर रही सदर थाना की पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव और घायल सिंधु कुमारी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सिंधु कुमारी का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि मनजीत सिंह अपनी पत्नी सिंधु कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर टिहीया दिनारी गांव से बाइक पर सवार होकर मलयपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान इंदपे गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इसके उपरांत गश्ती कर रही सदर थाना की पुलिस टीम द्वारा पति-पत्नी को पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद पति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मनजीत सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन के करुण चीख-चीत्कार से सदर अस्पताल दहल गया. घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गयी थी. बताया जाता है कि मनजीत को दो लड़की और एक लड़का है, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं.साला के शादी में शामिल होने जमुई आया था मनजीत
मृतक मनजीत सिंह राजधानी दिल्ली में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वर्षों से कार्यरत थे और परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते थे. बीते 9 जुलाई को चचेरे साला रोहित कुमार की शादी समारोह में शामिल होने जमुई पहुंचे थे. शादी के बाद मनजीत अपनी पत्नी के साथ टिहीया दिनारी गांव अपने घर गया था. जहां से शनिवार को बाइक पर सवार होकर मलयपुर स्थित अपने ससुराल वापस लौट रहा था. बताया जाता है कि शनिवार को ही पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली वापसी का टिकट बना हुआ था, लेकिन सड़क दुर्घटना में मनजीत की मौत हो गयी.मैजिक वाहन को पुलिस ने किया जब्त
घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने मैजिक वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना के एसआइ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हमलोग गश्ती कर रहे थे. नवडीहा स्थित पेट्रोल पंप से वाहन में तेल लेकर जमुई की ओर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और भागने लगा. हमलोगों ने खदेड़ कर मैजिक वाहन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. मैजिक वाहन में पलंग लदा है और वाहन पटना जिले का है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है