14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकसवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना रेफर

सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव का मामला

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में सोमवार देर शाम बाइक सवार बदमाश एक युवक को गोली मार कर फरार हो गये. घायल युवक गरसंडा गांव निवासी रामप्रसाद यादव के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव है. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग उसे सदर अस्पताल लाया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पिंटू घर के पीछे गरसंडा-दाबिल मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आये और गोली मारकर दाबिल की ओर फरार हो गये. गोली युवक के सीने के नीचे लगते हुए आर-पार हो गयी. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.

गुजरात में मजदूरी करता है घायल युवक

घायल पिंटू यादव के परिजनों ने बताया गया कि वह गुजरात राज्य के दमन में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बहन की मृत्यु होने के उपरांत दस दिन पूर्व गरसंडा आया था. बताया जाता है कि घायल पिंटू यादव का गांव में किसी से भी किसी भी तरह का विवाद नहीं है. गोली किसने और क्यों मारी ये पता नहीं चल पा रहा है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें