बाइक लूट कांड का आरोपित गिरफ्तार, लूटी गयी बाइक बरामद

पीसी कर झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:57 PM

चकाई. 23 मार्च को चकाई थाना क्षेत्र के गदहरा पुल के समीप हुई बाइक लूट की घटना के मुख्य आरोपित व चकाई थाना कांड संख्या 55/ 24 के प्राथमिक अभियुक्त मनोज यादव को शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गोविंदपुर के पिपरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में चकाई थाने में पीसी कर झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बाइक लूट कांड का प्राथमिक अभियुक्त झारखंड के बेंगाबाद थाना के लोधरातरी निवासी मनोज यादव जो बाइक लूट की घटना के बाद फरार था उसे गोविंदपुर में देखा गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त को पकड़ने के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक लाल बहादुर सिंह एवं थाने के कई पुलिस बल शामिल थे. वहीं छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर के पिपरा मोड़ के समीप मौजूद मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने के दौरान पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल मिला. वहीं उसकी निशानदेही पर इस कांड में लूटी गयी अपाची बाइक नंबर जेएच 11 एए 4173 को चीहरा जंगल के पास झाड़ी से बरामद कर लिया गया. वहीं इसमें शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version