बासुकीटांड हटिया से बाइक की चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड में लगने वाले साप्ताहिक हटिया के समीप से चोर ने एक बाइक की चोरी कर ली.
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड में लगने वाले साप्ताहिक हटिया के समीप से चोर ने एक बाइक की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चंद्रमंडीह निवासी बासुदेव पासवान बासुकीटांड हटिया खरीदारी करने आया था. सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खरीदारी करने हाट चला गया. खरीदारी कर जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक अपने जगह से गायब है. जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 46 के 8802 है. पीड़ित द्वारा बाइक की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नही चल पाया. पीड़ित बासुदेव पासवान ने बताया कि घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है