झाझा. मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस नेता सुभाष यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता उदय शंकर झा, योगेंद्र सिंह, अरुण सिंह, सरफराज अंसारी समेत अन्य लोगों ने कहा कि राजीब गांधी कुशल राजनेता थे. युवा प्रधानमंत्री के रूप में अलग पहचान स्थापित किये थे. उन्होंने महात्मा गांधी के पंचायती राज के सपनों को साकार किया. देश में संचार और सूचना क्रांति लाये, देश की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिये उनके द्वारा किया गया कार्य सदैव याद रखा जायेगा. मौके पर संजय चंद्रवंशी, जमाल खान, जमशेद अंसारी, कपिलदेव यादव, विनय यादव, मेघवाल यादव, होरीलाल यादव, मुकेश माथुरी, धर्मेंद्र मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
पूर्व प्रधानमंत्री की मनायी गयी जयंती
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि राजीव गांधी के देशहित में किये गये कार्य को सदैव याद रखा जायेगा. उन्होंने सूचना तकनीक के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया, पंचायती राज व्यवस्था, युवा कल्याण, प्रतिरक्षा जैसे क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश सिंह, श्याम सुंदर तांती, सदानंद प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, इलमुल होदा, शहजाद आलम, सुनील सिंह, नितेशर आजाद, सुरेश सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है