धूमधाम से मनायी गयी संत रैदास की जयंती
प्रखंड मुख्यालय स्थित शिरोमणि संत रैदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान आंबेडकर संघर्ष समिति लक्ष्मीपुर के लोगों ने बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष केक काट कर मनायी.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिरोमणि संत रैदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान आंबेडकर संघर्ष समिति लक्ष्मीपुर के लोगों ने बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष केक काट कर मनायी. इसके अलावा दीघरा व मोहनपुर गांव से जुलूस निकाला गया. जुलूस में लोग भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे. जुलूस मटिया बाजार होते हुए पाड़ो चौक तक गयी. जुलूस में जदयू अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष ललन दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र दास, नुमर पंचायत समिति जितेंद्र दास, विष्णुदेव दास, सुनील कुमार, उप सरपंच शंकर दास, वार्ड सदस्य सुधीर दास, धर्मवीर कुमार, स्वामी विवेकानंद, जितेंद्र दास, महेंद्र दास, अशोक दास, दिनेश अम्बेडकर, छोटू, राजेश, भोला दास, कैलू दास, रामबिलास, सचिन, सुधीर, बिक्की, नवीन, के अलावे सैकड़ों उनके अनुयायी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है