जमुई जिले में बीजेपी के नये मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने जमुई जिले में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी मंडलों के लिए नये मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है.
जमुई . भारतीय जनता पार्टी ने जमुई जिले में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी मंडलों के लिए नये मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के जिला संयोजक (सोशल मीडिया) शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि इन नियुक्तियों से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन की जड़ें और गहरी होंगी. पार्टी के द्वारा जनार्दन मंडल को जमुई ग्रामीण, सुनीता देवी को जमुई नगर, मुकेश सिंह को मांगोबंदर, लखन यादव को गरसंडा, शंभू पांडेय को बरहट, रंजीत कुमार को चंद्रदीप, दिलीप कुमार को ई. अलीगंज, अखिलेश कुमार को सिकंदरा, पवन कुमार वर्मा को महादेव सिमरिया, कन्हैया नारायण सिंह को खैरा, यदुनंदन प्रसाद मोदी को गरही, सुषमा देवी को झाझा नगर, राजा बाबू केशरी को गिद्धौर, नकुल विश्वकर्मा को लक्ष्मीपुर तथा घनश्याम लाल बरनवाल को सिमुलतला मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति से स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अध्यक्ष अपने क्षेत्र में पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को और अधिक प्रभावी ढंग से फैलाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है