मृतक राहुल के स्वजनों से मिले भाजपा नेता, बंधाया ढाढ़स
भाजपा जिला मंत्री सह चकाई विधानसभा प्रभारी मनोज पोद्दार मंगलवार को लीलूडीह गांव पहुंचे तथा सड़क दुर्घटना में मृत राहुल उपाध्याय के स्वजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया.
चंद्रमंडीह. भाजपा जिला मंत्री सह चकाई विधानसभा प्रभारी मनोज पोद्दार मंगलवार को लीलूडीह गांव पहुंचे तथा सड़क दुर्घटना में मृत राहुल उपाध्याय के स्वजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. बीते शनिवार को जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बरुअट्टा गांव के समीप एक बस की चपेट में आ जाने से राहुल की मौत हो गई थी. मौके पर श्री पोद्दार उने कहा कि एक होनहार युवक का इस तरह आसामयिक निधन काफी दुःखद घटना है. दो माह पूर्व ही मृतक के पिता का भी असामयिक निधन हो गया था. उस घटना से अभी परिवार वाले उबरे भी नहीं थे कि इतनी बड़ी घटना हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक का एकमात्र भाई नेत्रहीन हैं. जबकि घटना के बाद सदमे में आई मां देवघर के एक अस्पताल में भर्ती है. कुल मिलाकर स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस दौरान उन्होंने चकाई अंचल अधिकारी राजकिशोर साह से दूरभाष पर बात कर राहुल के परिजन को मुवावजा दिलाने से संबंधित जानकारी ली. जिसपर अंचलाधिकारी नें बताया कि इस मामले में एसडीओ ने डीटीओ को रिपोर्ट सौंपी है. परिजन को पांच लाख सरकारी मुआवजा मिलेगा. मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है