भाजपा की बैठक संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा बाबू टोला स्थित भाजपा नेता बीके सिंह के आवास पर भाजपा एमएलसी लालमोहन गुप्ता की देखरेख में पार्टी की बैठक हुई.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा बाबू टोला स्थित भाजपा नेता बीके सिंह के आवास पर भाजपा एमएलसी लालमोहन गुप्ता की देखरेख में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में संगठन विस्तार से लेकर आगामी चुनाव को लेकर कई तरह की चर्चाएं की गई .बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए एमएलसी श्री गुप्ता ने कहा कि हमसबों को एक होकर मजबूती के साथ काम करना है. ताकि आने वाले दिनों में हमलोग अधिक मजबूती के साथ लोगों के सामने रहें. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पर हमें और अधिक कार्य करनी है. इसके लिए हमसबों को प्रत्येक गांव- मोहल्ला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओं को बताना है. मौके पर वरीय भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव,बीके सिंह, बिंदेश्वरी साह, विजय अग्रहरी, विनोद यादव, भैयालाल माथुरी, हेमंत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है