दिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

यक्षराज स्थान वनक्षेत्र परिसर में रविवार को विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता की एक बैठक भाजपा नेता सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:50 PM
an image

झाझा. यक्षराज स्थान वनक्षेत्र परिसर में रविवार को विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता की एक बैठक भाजपा नेता सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के नगर व पंचायत, बूथ स्तर पर नियुक्त किये गये पार्टी के पदाधिकारी, सदस्य शामिल हुए. दिल्ली में हुए विधानसभा में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाये. भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की बड़ी जीत पूरे देश को यह बता दिया कि अब देशवासी किसी अन्य दूसरे पार्टी के बहकावे में नहीं आ रहे हैं. बैठक में भैयालाल माथुरी, सत्यनारायण तुरी, नरेश यादव, विजय अग्रहरी, राजेश कुमार, पुतुल देवी, रंजीता केशरी, रानी केसरी समेत बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version