भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म- अंगराज राय
दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने भाजपा कार्यालय में मिठाई बांटकर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.
चकाई. दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने भाजपा कार्यालय में मिठाई बांटकर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान भाजपा नेता सह जेपी सेनानी अंगराज राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व कि जीत है जिस कारण आज 27 साल के वनवास के बाद भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है. वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष सह जिला किसान मोर्चा के महामंत्री शालीग्राम पांडेय ने कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम सहित पूरे भाजपा संगठन को जाता है. इस जीत में आम आदमी पार्टी का कुशासन का भी बहुत बड़ा योगदान है. इनके अलावे मौके पर मौजूद किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोरंजन पांडेय, जदयू कटोरिया विधान सभा के पूर्व जिला पार्षद प्रभारी विजय कांत बेसरा, अमित दुबे, धर्मवीर आनंद, दिलीप पांडेय, लीलो साह, पवन बरनवाल, संतु यादव, भुनेश्वर यादव, शुरेश गिरी, शक्ति वर्मा, संजय गुप्ता, धीरज कुमार सिन्हा, निरंजन वर्मा, होरिल राय, शुरेश महतो, उमाशंकर सिन्हा, परशुराम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
दिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
गिद्धौर. दिल्ली में भाजपा की जीत पर मंडल अध्यक्ष राजा बाबू केशरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा बाबू केशरी, कोषाध्यक्ष शंभु केशरी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत झूठ के सामने सच्चाई की जीत है. वहीं भाजपा नेता कुणाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुफ्त के लोक लुभावन वादों के सामने राज्य के विकास को चुना, पिछले 15 साल से विकास में पिछड़ रहे दिल्ली प्रदेश में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा महामंत्री अंतर्यामी झा, भाजपा कार्यकर्ता गौतम सिंह, मनोज रजक, रविंद्र यादव, डॉ. संजय मंडल, सोनू सिंह, रंजीत साह के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है