ब्लैक डायमंड ने क्रिकेट क्लब सोनो को किया पराजित

शहर के श्रीकृष्णा सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग 2024-25 का मैच में मंगलवार को सोनो क्रिकेट क्लब और ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:44 PM

जमुई. शहर के श्रीकृष्णा सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग 2024-25 का मैच में मंगलवार को सोनो क्रिकेट क्लब और ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई के बीच खेला गया. टॉस सोनो क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 68 रन ही बना पाया. सोनो क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित राज ने 16 तथा अभिषेक राज ने 13 रन बनाये. ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन राज ने 5.4 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट तथा कनक कुमार ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई की टीम ने 6.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए 72 रन बना लिए और यह मैच 10 विकेट से जीत गई. ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई की ओर से अंकित कुमार ने 35 तथा राजीव ने 28 रनों का योगदान दिया. सोनो क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम मिश्रा ने दो ओवर में 16 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. इस प्रकार ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई की टीम 10 विकेट से विजयी रही. मैच में अंपायर के रूप में सौरभ चौहान तथा शिव सिन्हा थे जबकि स्कोरर के रुप में सुमन कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version