जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण
नगर परिषद क्षेत्र में शीतलहरी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. सभी वार्ड के गरीब, नीरीह लोगों के बीच यह पुनीत कार्य किया गया.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र में शीतलहरी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. सभी वार्ड के गरीब, नीरीह लोगों के बीच यह पुनीत कार्य किया गया. उक्त बातें नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ने शुक्रवार को कंबल वितरण करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के आंबेडकर नगर से शुरुआत कर सभी जगहों पर कंबल का वितरण किया गया है. नगर परिषद उपाध्यक्ष विपिन साह ने कहा कि जरूरतमंद प्रत्येक लोगों की पहचान कर ली गई है. उस हिसाब से सभी को कंबल का वितरण किया जाना है. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी जरूरतमंद लोगों के बीच निश्चित रूप से कंबल का वितरण किया जा रहा है. यह सिलसिला विगत कई वर्षों से जारी है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने नगर परिषद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो इसके लिए तुरंत सूचना दें. ताकि ससमय समस्या का समाधान किया जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद विपुल झा, बिट्टू राम, बिट्टू चौरसिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन राम, मंटू गुप्ता, पिंटू बरनवाल, दिनेश रावत, अजय पासवान, मुन्ना यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है