गिद्धौर.
दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. सर्किल इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, सीओ आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अवर निरीक्षक राजेश्वर साह, अनुज कुमार, रंजीत कुमार सहित पुलिस जवानों ने लार्ड मिंटो टॉवर चौक से लेकर पूरे बाजार व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की. पदाधिकारियों ने दुकानदारों, वाहन चालकों से मुख्य मार्ग को अतिक्रमणमुक्त रखने कहा, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी. पदाधिकारियों ने गिद्धौर दुर्गा मंदिर व मेला परिसर का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि पूजा के दौरान पूरा मेला परिसर सहित आसपास का क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा. अगर किसी ने गड़बड़ी का प्रयास किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने आमलोगों से अपील की कि अगर किसी तरह की समस्या हो तो अविलंब स्थानीय प्रशासन को सूचित करें, ताकि स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है