प्रखंड प्रमुख ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी द्वारा ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है.
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी द्वारा ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने अपने कार्यालय में कई जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि ठंड में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. ठंड में इजाफे के कारण उनलोगों को असुविधा हो रही है, जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं. ऐसे में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए गांव-गांव में जरुरतमंदों को चिन्हित भी किया जा रहा है. इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि इस कड़ाके की ठंड में सभी लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश दास सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है