चकाई. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को हुई पहली बारिश में ही प्रखंड कार्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस कारण प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. मंगलवार को प्रखंड में हुई बारिश के उपरांत प्रखंड परिसर में भारी जल जमाव हो जाने से अपने अपने काम से प्रखंड कार्यालय आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पहली बारिश ने प्रखंड परिसर की खामियों को उजागर कर दिया है. लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड कार्यालय आते हैं, लेकिन बारिश होने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव हो जाता है जिससे प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है. प्रखंड कार्यालय परिसर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से हल्की भी बारिश पर भी बराबर जलजमाव हो जाता है. परिसर में जलजमाव होने से पदाधिकारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.लेकिन इसके बाद भी इस समस्या के निदान की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. 23 पंचायत वाले इस प्रखंड के जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोग प्रतिदिन विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं.लेकिन बारिश होने के बाद प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी जलजमाव हो जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोग जैसे-तैसे जलजमाव से होकर कार्यालयों में पहुंचते हैं. यही हाल पदाधिकारियों तथा कर्मियों का भी है. लेकिन जलजमाव की समस्या दूर करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है. इस बारे में जब बीडीओ दुर्गाशंकर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही बगल से नाला निर्माण करा जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है